आधा सीसी (माइग्रेन) के घरेलू उपाय

आधा सीसी (माइग्रेन)

आधा सीसी का दर्द ज्यादातर दिन में होता है। यह अत्यधिक मानसिक श्रम, पेट में वायु के बने रहने से, शरीर में धातु दोष होने से होता है। यह पुरुषों से ज्यादा स्त्रियों में अधिक होता है। आधा सीसी का रोग सिर के आधे हिस्से में होता है। काफी तेज दर्द होता है।

आधा सीसी (माइग्रेन) के घरेलू उपाय

मेंहदी की पतियों को पीसकर माथे पर लेप लगाए।

दर्द के समय नाक में सरसों का तेल डालकर ऊपर की ओर खींचे इससे काफी आराम मिलता है।

देशी गाय का घी नाक के नथुनों में डाले।

एक चुटकी नौशादर और आधा चमच अदरक का रस शहद में मिलाकर रोगी को चटाए

ये सभी आधा सीसी के घरेलू उपचार है। इनसे कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *